ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश मौर्य ने किया!...दवाओं की दुकानों का औचक निरीक्षण
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक )
सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित दवाओं की दुकानों का औचक निरीक्षण जिले के ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश मौर्य ने किया। इस दौरान निरीक्षण में उन्हें कुछ दुकानों में खामियां मिलीं। जिस पर उन्होंने कमियों को नोट करते हुए संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश मौर्य के दुकानों पर पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। इस दौरान उन्होंने दुकानों से कुछ दवाओं के नमूने लिए। इसके अलावा उन्होंने लाइसेंस आदि की जांच की। बताया कि करीब आधा दर्जन दुकानों पर चेकिंग की गई। बताया कि इस दौरान साफ सफाई की समस्या दुकानों पर मिली। जिसके लिए निर्देश दिया गया।
コメント