top of page
Search
  • alpayuexpress

डे नाइट कबड्डी सपोर्टिंग क्लब!...कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शानदार समापन समारोह

डे नाइट कबड्डी सपोर्टिंग क्लब!...कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शानदार समापन समारोह


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बहेरवा बाबा, डे नाइट कबड्डी सपोर्टिंग क्लब चौरही, ब्लॉक सदर, गाजीपुर द्वारा आयोजित रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार समापन समारोह आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह रहे । कार्यक्रम के आयोजन वोरसिया चौरही के पूर्व प्रधान रमेश यादव और अनेक गांवों के ऊर्जावान क्रांतिकारी साथी थे। आज का फाइनल मैच, गुरुकुल एकेडमी डिहवा और महारे धाम, के बीच हुआ। जिसमें महारे की कबड्डी टीम प्रथम स्थान प्राप्त करके ,विजेता घोषित हुई ।विजेता टीम को नगद धनराशि ₹5000, सील्ड और सम्मान चिन्ह प्रदान करके स्वागत किया गया। उपविजेता को₹3000 के नगद धनराज शील्ड और सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया। तृतीय स्थान पर कबड्डी के इस डे नाइट प्रतियोगिता में नौली के खिलाड़ी रहे। जिन्हें₹2000 के नगद धनराशि ट्रॉफी और स्मृति करके सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में प्रोफेसर सानंद सिंह ने खिलाड़ियों गांव के बुजुर्गों नौजवानों को संबोधित करते हुए उत्साह पूर्वक भारत की प्राचीन खेल कबड्डी में प्रतिभा करने का मूल मंत्र दिया ।

2 views0 comments

Comments


bottom of page