डीजे के तेज आवाज ने सिपाही को करवा दिया निलंबित और हो गया बवाल!...सिपाही पर लगा मारपीट का आरोप,दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में की जमकर तोड़फोड़
⭕थानाध्यक्ष अगर मौका नहीं संभालते तो घट जाती बहुत बड़ी घटना.....सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर शैलेश मिश्रा तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करीमुद्दीनपुर थाना के असावर पुलिस चौकी पर शनिवार की रात्रि के लगभग दस बजे के करीब पखनपुरा गांव के युवकों ने जाकर जमकर बवाल काटा। मामला डीजे बजाने को लेकर हुआ। बताया जा रहा है कि कुछ युवक तेज आवाज में डीजे बजाते हुए जा रहे थे। पुलिस चौकी के सिपाही सौरभ पांडेय ने उन्हें डांट डपट कर भगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सिपाही ने गोलू नाम के एक युवक को बुरी तरह से मारपीट दिया था जिसके चलते वह बेहोश हो गया था। इसके बाद दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही करीब आधे घंटे तक हंगामा किया। इस मामले में गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
ग्रामीणों का आरोप
चौकी के सिपाही सौरभ पाण्डेय द्वारा गोलू पाण्डेय की पिटाई कर दी थी , जिससे वह बेहोश हो गया था । यही नहीं सिपाही अपनी गलती मानने के लिए तैयार भी नहीं हो रहा था। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
थानाध्यक्ष ने संभाली कमान
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर शैलेश मिश्रा तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों से एससो ने काफी देर तक बातचीत की। इसके बाद उनका गुस्सा शांत हुआ।
सिपाही के खिलाफ हुई कार्रवाई
रात में ही थानाध्यक्ष ने स्वयं मामले की जांच की जिसमें पता चला कि सिपाही सौरभ पांडेय के लापरवाही के चलते ही यह घटना हुई है। ऐसे में थाना प्रभारी ने सिपाही सौरभ पांडे के खिलाफ लेटर बनाया और तत्काल उसे लेटर को उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया। रात में ही एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।
पुलिस के अनुसार
पुलिस की माने तो पखनपुरा गांव के दो लडके गोलू पाण्डेय, और नीरज पाण्डेय पिकअप पर डीजे लेकर तेज आवाज मे बजाते हुये और गाली गलौज करते हुये जा रहे थे ।पुलिस द्वारा मना करने पर पुलिस के साथ भी बदतमीजी करने लगे । जिस पर पुलिस ने डीजे लदे गाडी का चालान कर दिया। चालान से नाराज गाड़ी चला रहा युवक नीरज पाण्डेय ने फोन करके अपने गांव के और युवकों को बुला लिया। जिस पर सैकडों की संख्या मे पहुंचे युवकों ने चौकी की कुर्सियां और कुलर को तोड़ दिये ।
एएसपी ग्रामीण ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
घटना की सूचना मिलने के बाद रविवार की सुबह एएसपी ग्रामीण बलवंत कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के संबंध में ग्रामीणों समेत पुलिस चौकी के सिपाहियों से पूछताछ की। बाद में उन्होंने अशोक करीमुद्दीनपुर को कुछ गोपनीय दिशा निर्देश दिए।
Comments