सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
डीएम साहिबा हो गया बड़ा घोटाला!..मशीन से काम कराकर मनरेगा मजदूर के खाते में भिजवाई मजदूरी, अब देने को मजबूर कर रहे प्रधान
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर एक ऐसा हैरतअंगेज घोटाला सामने आया है की जिसे जिलाधिकारी को संज्ञान में लेना बहुत जरूरी है आपको बताते चलें कि क्षेत्र के अलायचक गांव से धांधली का बड़ा मामला सामने आया है। मनरेगा के काम मशीन से करवाकर जॉबकार्ड धारकों के खाते में धन मंगवाया गया। अब मनरेगा मजदूरों से रुपये निकालकर देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। गांव निवासी जॉबकार्ड धारक वंशराज यादव के पुत्र ने बीडीओ को शिकायत पत्र दिया। बताया कि पिता समेत अन्य मजदूरों द्वारा मनरेगा के तहत काम न कराकर रोटावेटर से ग्राम प्रधान द्वारा काम कराया गया। इसके बाद उसे मनरेगा के तहत हुआ काम दिखाकर मजदूरी खाते में मंगाई गई। अब उनके प्रतिनिधि राहुल द्वारा मेरे पिता के खाते में आये 2556 रुपये में से 2056 रुपये मांगे जा रहे हैं। कहा कि 500 रूपए रखकर बाकी रूपयों को हमें दीजिए। न देने पर धमकी देने का आरोप लगाया। कहा कि इसके लिए खंड विकास अधिकारी सैदपुर से शिकायत की गई है। अब कोतवाली में तहरीर दी जाएगी। कहा कि मेरे पिता द्वारा किसी तरह का काम भी नहीं किया गया, इसके बावजूद खाते में रूपए आए और अब उन्हें वापिस मांगा जा रहा है। यही आरोप एक अन्य मजदूर के पुत्र ने भी लगाया।
Comments