मखदुमपुर/सादात/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
डीएम साहिबा प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही है वसूली!...आये दिन गाज़ीपुर में ग्राम सभा चढ़ती है भ्रष्टाचार की भेंट
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
मखदुमपुर:- खबर गाजीपुर से है जहां एक तरफ सरकार ग्राम सभा और नगर पंचायत को तमाम प्रकार कि योजनाओं को धरातल पर उतार कर विकास कि ओर लेकर जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर के सादात ब्लाक के ग्राम सभा मखदुमपुर में ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास योजना सभी लाभार्थियों से 10 15 हजार रुपए कि वसूली कर ली आप को बता दें अगर वही दूसरी तरफ गांव में साफ सफाई कि करें तो साफ सफाई कि बात करें तो धरातल पर जीरो के बराबर काम है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन कि ओर से किस प्रकार कि कार्यवाही कि जाती हैं
Kommentare