डीएम साहिबा ग्रामसभा बड़ागांव में सफाई कर्मियों की चल रही है मनमानी!...सफाई कर्मचारी के स्थान पर दूसरा व्यक्ति कर रहा कार्य
अमित उपाध्याय पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर ब्लाक सादात के अंतर्गत ग्राम सभा बड़ागांव से है जहां बड़ागांव में नियुक्त सफाई कर्मियों की चल रही है मनमानी नहीं करते हैं समय से ड्यूटी, आपको बता दें कि ग्रामसभा बड़ागांव में लगातार ग्रामीणों की शिकायत मिल रही थी कि यहां पर जो भी सफाई कर्मी नियुक्त है वह समय से ड्यूटी पर नहीं आते हैं ना ही ग्राम सभाओं में नालियों का साफ सफाई करते हैं। जब इस सिलसिले में ग्रामसभा बड़ागाव में पहुंचा गया तो वहां पर तीन नियुक्त सफाई कर्मी ग्राम सभा में नहीं मिले जबकि समय 10 बज चुका था, जब ग्राम प्रधान से सफाईकर्मियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी कहा की समय से ड्यूटी पर नहीं आते है।
और ना ही सही से काम करते है ऐसे सरकारी सफाई कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ग्राम सभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक का भी कहना है की कभी कभी विद्यालय की सफाई करते है सब और जब सफाई कर्मी से नंबर मांगते हैं तो नंबर देने से इंकार कर देते है। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत स्वच्छ ग्राम सभा के तहत सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है। जबकि सरकार की नीतियों का पूरी तरह धजिया उड़ाया जा रहा है। जबकि सफाई कर्मियों की ड्यूटी सुबह 7 बजे से 2 बजे तक है। और यहां तो सफाई कर्मी 9 बजे कभी 10 बजे ड्यूटी पर आ रहे, और 12 बजे घर चले जाना यही लगा हुआ है। जब इस सिलसिले में सफाई कर्मियों से बात किया गया तो उन्होंने अनेको तरह की परेसानिया बताने लगे, और ना ही कोई भी सवालो का जवाब दिये। जबकि ग्राम सभा बड़ागांव में सफाई कर्मी पद पर नियुक्त एहसान, सुनील कुमार, राजकुमारी है। ऐसे सफाई कर्मियों पर जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
Comments