top of page
Search

डीएम साहिबा एक नजर इधर भी!..बिना‌ रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से चल रहा है मेडिकेयर सेंटर

alpayuexpress

डीएम साहिबा एक नजर इधर भी!..बिना‌ रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से चल रहा है मेडिकेयर सेंटर


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री वृजेश पाठक अवैध हास्पिटलो को लेकर लागातार आला अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं वहीं डीएम आर्यका अखौरी अवैध हास्पिटलो को लेकर सख्त है वहीं दूसरे तरफ जनपद में लागातार अवैध हास्पिटलो की बढ़ोतरी हो रही है।

इसी क्रम में नन्दगंज थाना क्षेत्र के पहलवानपुर स्थित मेडिकेयर सेंटर के नाम से बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से संचालित हो रहा है,जिसके पास कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है और न ही कोई डाक्टर रहते हैं,इस हास्पिटल में एक सिरेजियन डिलेवरी का पंद्रह से बीस हजार तक फिक्स है। जो एक स्वास्थ्य विभाग से सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

इस संबंध में सैदपुर एसडीएम से पूरे प्रकरण को अवगत कराया गया उन्होंने आश्वासन दिया भी दिया है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page