डीएम साहिबा एक नजर इधर भी,बदहाल दशा में पडे़ सम्पर्क मार्ग का कोई पुरसाहाल नहीं
- alpayuexpress
- Jul 23, 2023
- 1 min read
डीएम साहिबा एक नजर इधर भी,बदहाल दशा में पडे़ सम्पर्क मार्ग का कोई पुरसाहाल नहीं

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत कुंन्डेसर शेरपुर मार्ग से शेरपुर खुर्द गांव को जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग की उदासीनता से खस्ताहाल दशा को प्राप्त हो गया है। जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन की काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग एक किलोमीटर से अधिक लम्बे इस संपर्क मार्ग गांव को जोड़ने के लिए एकमात्र रास्ता है। इतना ही नहीं इस मार्ग से लगभग एक दर्जन सरकारी नलकूप एवं पेयजल टंकी पहुंचने एवं सिवान में खेती आदि के लिए ट्रैक्टर आदि वाहनों के जाने के लिए एक रास्ता होने के बावजूद पिछले सात वर्षों से बदहाल दशा को प्राप्त है। सड़क में जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमे आए दिन दुपहिया आदि वाहन चालक गिरकर चोटिल होते रहते हैं । जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त संपर्क मार्ग का निर्माण लगभग सात वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण में ओवरलोड मिट्टी लदे ट्रकों का आवागमन होने से पूरी सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। तब ग्रामीणों की शिकायत पर इस संपर्क मार्ग निर्माण के लिए लोक निर्माण द्वारा आश्वासन दिया गया था। लेकिन आज भी यह मार्ग अपनी दुर्दशाग्रस्त दशा को प्राप्त है। ग्रामीणों ने प्रमुख संपर्क मार्ग पुनर्निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के अफसरों का ध्यान पुनः आकर्षित कराया है।
Comments