top of page
Search
alpayuexpress

डीएम साहिबा आपके जमानिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महली मिला बंद!...ग्रामीणों ने लगाया प्रधानाध्य

डीएम साहिबा आपके जमानिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महली मिला बंद!...ग्रामीणों ने लगाया प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों पर गंभीर आरोप


अमित उपाध्याय पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जमानिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महली पर शनिवार को करीब साढ़े बारह बजे विद्यालय पर ताला लटका मिला। एक तरफ बीएसए हेमंत राव लागातार परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर दोषियों पर कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं। लेकिन अभी भी कुछ अध्यापक "तू डाल-डाल तो मैं पात-पात" की कहावत का चरितार्थ करते नजर आ रहे हैं। शनिवार को पहुची मीडिया की टीम ने जब विद्यालय को देखा तो उसमें ताला लटका हुआ था। वहीं ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापक संदीप कुमार वर्मा बहुत कम विद्यालय आते हैं और आज सहायक अध्यापक द्वारा विद्यालय करीब साढ़े बारह बजे ही बंद कर दिया गया।

उन लोगों ने बताया कि विद्यालय के ठीक बगल में बहुत बड़ा तालाब है और विद्यालय का कुछ हिस्सा तालाब से सटा हुआ है

कभी भी धाराशाही हो सकती है। विद्यालय की बाउंड्री भी नहीं किया गया है जिससे कभी भी बच्चे पोखरी में गिर सकते हैं।

इस संबंध में बीएसए हेमंत राव ने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है वीडियो व्हाट्सएप कर दीजिए दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी

2 views0 comments

Commentaires


bottom of page