डीएम साहिबा!....आपकी आंखों में धूल झोंक रहे हैं,सरकारी इंजीनियर सहित ठेकेदार
- alpayuexpress
- Oct 9, 2024
- 2 min read
डीएम साहिबा!....आपकी आंखों में धूल झोंक रहे हैं,सरकारी इंजीनियर सहित ठेकेदार

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
⭕रानीपुर ग्राम सभा में लाखों रुपए का पशु चिकित्सालय चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
⭕खुली आंखों से आप देख सकते हैं कि भ्रष्टाचार किस कदर जमीन पर पैर पसार रहा है
⭕नवनिर्मित पशु चिकित्सालय चिंख रहा है मुझे बचा लो डीएम साहिबा कहीं चढ़ न जाऊं भ्रष्टाचार की भेंट
अक्टूबर बुधवार 9-10-2024
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां मरदह ब्लॉक के ग्राम सभा रानीपुर में बन रहा लाखों रुपए खर्च से पशु चिकित्सालय शुरुआती ही दौर में चढ़ रहा है भ्रष्टाचार की भेंट आपको बता दें कि पशु चिकित्सालय में लगने वाले एक नंबर ईट की जगह घटिया किस्म के ईट का प्रयोग किया जा रहा है।

जिसकी जांच करने वाला कोई भी सरकारी इंजीनियर सहित अधिकारी वाहां मौके पर जाकर देख नहीं रहे हैं कि कराए जा रहे कार्य में किस तरह का मटेरियल लग रहा है। तो क्या किसी ठेकेदार या पावरफुल व्यक्ति का दबाव तो नहीं है जिससे अधिकारियों के अंदर इतनी हिम्मत नहीं पड़ रही है। तो जल्द होगा खुलासा की किसके द्वारा यह कार्य कराए जा रहे हैं ।क्या यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों से भी बड़े है जिसके डर से विभागीय इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी अपने जिम्मेदारियां से भाग रहे हैं।

आपको बता दें कि एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार रोकने के लिए जिला प्रशासन को लगातार निर्देशित कर रही है ताकि सरकार की किसी भी परियोजना में कोई भी भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार न कर सके लेकिन यहां तो न सरकार की आदेशों का पालन हो रहा है न तो जिला प्रशासन का यहां तो भ्रष्टाचार चरम सीमा पर देखने के लिए मिल रहा है। एक नंबर ईंट की जगह पर चार नंबर के ईट का प्रयोग किया जा रहा है। अगर जिम्मेदार अधिकारी इस निर्माण कार्य में जांच करें तो ऐसी कई खामियां सामने खुलकर आ सकती हैं।
Comments