डीएम ने लिया एक्शन!..ग्रामीणों द्वारा सड़क की घटिया निर्माण की शिकायत मिलने पर, सुभासपा विधायक बेदी राम ने किया निरीक्षण
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। सुभासपा विधायक वेदी राम के सड़क निरीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जानकारी के मुताबिक जखनियां क्षेत्र में सड़क का पी. डब्ल्यू. डी विभाग के द्वारा घटिया निर्माण कराया जा रहा था। सूत्रों की मानें तो ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्र के विधायक वेदी राम ने निरीक्षण किया।वायरल वीडियो में विधायक वेदी राम ने अपने पैरों से रोड पर मार रहे हैं और सड़क की गिट्टियां उखड़ रही है।*डीएम ने लिया मामले का संज्ञान----*
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर जखनियां विधायक द्वारा सड़क की गुणवत्ता जांच करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार श्रेमा कंट्रक्शन काजीटोला गाजीपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। सड़क की गुणवत्ता की जांच करने के लिए एक टेक्निकल टीम बनायी गयी है।रिपोर्ट के आधार पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता के खिलाफ कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरुप पूरे जनपद में भ्रष्टाचार मुक्त विकास कार्य कराये जा रहे हैं। जो लोग विकास कार्यों में गड़बड़ी करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी।
Comments