top of page
Search
alpayuexpress

डीएम ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य मे देखी कई जगह कमियां!...ठेकेदार को नोटिस जारी कर वसूली करने

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


डीएम ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य मे देखी कई जगह कमियां!...ठेकेदार को नोटिस जारी कर वसूली करने का दिया निर्देश


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गुरुवार को निर्माणाधीन मेडिकल कालेज से सम्बद्ध 300 बेड ट्रेनिंग अस्पताल गोराबाजार का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य मे कई जगह कमियां पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी कर वसूली का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान काम बन्द मिला, जिसका उन्होने कारण भी पूछा। कार्यदायी संस्था द्वारा फरवरी 2023 तक निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को अपने सुपरविजन मे मजदूरो की संख्या बढाकर कार्य कराने का निर्देश दिया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा0 आन्नद मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकरी डा0 हरगोविन्द, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page