डीएम ने दी नोटिस!...जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देश के बाद तत्काल प्रभाव से वाणिज्य कर कार्यालय होगा खाली
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर । खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाजीपुर के सदर कोतवाली स्थित फुल्लन पुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पूर्व हिस्ट्रीशीटर रहे स्वर्गीय कमलेश सिंह के मकान में स्थित वाणिज्य कर कार्यालय खाली किया जा रहा है ।
बताया जा रहा है जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देश के बाद तत्काल प्रभाव से इस कार्यालय को खाली किया जा रहा है लेकिन यह कार्यालय कहां शिफ्ट होगा अभी किसी को पता नहीं है ।
जनपद के व्यापारियों का लेखा-जोखा रखने वाले वाणिज्य कर (जीएसटी विभाग) का ऐन मार्च में आनन-फानन में खाली कराना लोगों के बीच कोतुहल का विषय बना हुआ है ।
तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि दो तीन ट्रकों से कार्यालय का सामान खाली करके लादा जा रहा है , इस बारे में जब वाणिज्य खंड 1 के असिस्टेंट कमिश्नर दीपक सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा एक नोटिस प्राप्त हुआ है कि इस कार्यालय को तत्काल प्रभाव से खाली कर दिया जाए ।
उसी क्रम में उनके आदेश का अनुपालन हो रहा है. जब उनसे पूछा गया कि इस कार्यालय को क्यों खाली किया जा रहा है और यह कहां जाएगा , तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं है उच्चाधिकारी वाराणसी मंडल से आ रहे हैं , तो वह बताएंगे कि अब यह कार्यालय कहां शिफ्ट होगा ।
फिलहाल गाजीपुर में कोई भी स्थान अभी निश्चित नहीं है अगर आवश्यकता पड़ी तो यह वाराणसी शिफ्ट हो जाएगा ।
आपको बता दें कि जिस मकान में वाणिज्य कर का यह कार्यालय है यह पिछले दो दशकों से इसी मकान में है, पहले इसे व्यापार कर कार्यालय के नाम से जाना जाता था और इस मकान के मालिक माफिया मोख्तार अंसारी गैंग के प्रमुख सदस्य स्वर्गीय कमलेश सिंह “प्रधान” का है ।
जिनकी मृत्यु कुछ साल पहले हो चुकी है और इस संपत्ति पर कई लोगों का विवाद था , माना जा रहा है कि पहले से इस विवादित भूखंड में इस वाणिज्य कर कार्यालय के होने से इस बिल्डिंग पर कार्रवाई नहीं हो पा रही थी , लेकिन अब जिलाधिकारी की नोटिस प्राप्त होने के बाद यह माना जा रहा है कि जल्द ही इस बिल्डिंग पर भी बाबा का बुलडोजर गरजेगा। फिलहाल कोई भी अभी कुछ भी नहीं बता पा रहा है ।
Comments