top of page
Search

डीएम ने दिए जांच के आदेश!..शॉर्ट सर्किट की वजह से किसानों के गेहूं की खड़ी फसल में लगी भीषण आग, लाइव

alpayuexpress

डीएम ने दिए जांच के आदेश!..शॉर्ट सर्किट की वजह से किसानों के गेहूं की खड़ी फसल में लगी भीषण आग, लाइव


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


नंदगंज:- ख़बर गाजीपुर से है। जहां नंदगंज थाना क्षेत्र के सौरम गांव के बच्चु की मड़ई के पास आज दोपहर में गेहूं के खेत में हाईटेंशन तार से शॉर्ट सर्किट के कारण खेत मे भीषण आग लग गयी। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में चीखपुकार मच गई। आनन फानन में ग्रामीण आग को बुझाने में जुट गए। गेहूं की खड़ी फसल को बचाने के लिए किसान जद्दो जहद में जुटे रहे। किसान झाड़ झंखाड़ से किसी तरह आग पा काबू पाया तबतक आग ने किसानों के तकरीबन 25-30 बीघा गेहूं की खाड़ी फसल जलकर राख हो गया ।

सौरम गांव में गेहू की खाड़ी फसल मे आग लगने से तकरीबन 20 किसानों की फसल बर्बाद हो गई। इस लगी की घटना में किसान मानिकचंद यादव, भोला यादव राम, अवतार यादव नागेंद्र यादव, विक्रमा यादव , ऋषि यादव , कमला यादव, दधिबल यादव, महेंद्र यादव , दुखंती कुशवाहा मोती चंद यादव ,अशोक यादव, सर्वनाथ विश्वकर्मा, कमलेश कुशवाहा जितेंद्र यादव साधु यादव हरकेश यादव राममूरत, यादव लाल बचन यादव, लाला यादव राम नवल यादव आदि का खेत गेंहू की खड़ी फसल जल कर राख हो गई। मामले में डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है कि सौरम गांव में किसानों की खड़ी फसल आग लगने की वजह से जल गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि आग किन कारणों से लगी है इसकी भी जानकारी की जा रही है ।साथ ही आगलगी की घटना में कितने किसानों का और कितना फसल जला है। इसका आकलन करने के लिए टीम गठित कर भेजा गया है। जांच अधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद बता पाएंगे कि कितना नुकसान हुआ है। उस आंकलन के अनुसार कृषि मंडी के माध्यम से मुआवजा दिया जाएगा

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page