गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
डीएम के मौजूद न रहने पर सक्षम अधिकारी को 5 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। भारतीय किसान यूनियन भानु का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह वेदू के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा। इस दौरान डीएम के मौजूद न रहने पर सक्षम अधिकारी को 5 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया। कहा कि किसानों को होने वाली समस्याओं पर संगठन चुप नहीं रहेगा। इस दौरान उन्होंने किसान आयोग के गठन की मांग की। साथ ही किसानों को ही आयोग का सदस्य बनाने, किसानों को पेंशन देने, किसानों का पूरा कर्ज माफ करने व नलकूप के कनेक्शन का बिल माफ करने की मांग की। कहा कि नलकूप के बिजली के एवज में बकाया बिल के चलते कनेक्शन काट दिया जाता है। जिससे फसलें सूख जाती हैं और किसान भूखमरी के कगार पर चला जाता है। ऐसे में कनेक्शन बिल माफ होना चाहिए। कहा कि हमारी मांगों को नहीं पूरा किया गया तो संगठन प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर महासचिव राणा प्रताप सिंह, बलवंत सिंह, प्रिंस सिंह, विमलेश कुशवाहाव अमन सिंहव हर्षित सिंह, रवि प्रताप सिंह, सतीश सिंह, सुरेश पासी, मनोज यादव, संजय सिंह आदि रहे।
Commentaires