डीएम के निर्देश पर!...महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत किया गया जागरूक
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मिशन शक्ति 4.0 एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्ययोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र नवापुरा में कन्या जन्मोत्सव एवं कन्या पूजन का कार्यक्रम महिला शक्ति केंद्र टीम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया।
जिसमें उनको सरकार द्वारा दी जाने वाली समस्त लाभकारी योजनाएं, सभी हेल्पलाइन नंबर, पोक्सो एक्ट के तहत गुड टच और बैड टच तथा घरेलू हिंसा, बाल विवाह ,महिला स्वावलंबन आदि सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर जागरूक किया गया। साथ ही कन्या पूजन के बाद बच्चियों को हिमालय बेबी किट तोलिया एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला शक्ति टीम से महिला कल्याण अधिकारी नेहा राय, जिला समन्वयक- शिखा सिंह गौतम , लक्ष्मी मौर्य तथा आंगनबाड़ी केंद्र से सोमारी देवी एवं अन्य उपस्थित रही।
Comments