बहरियाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
डीएम,एसपी साहब महिला शक्ति का अद्भुत नजारा देखिए आप भी!.. दबंग प्रधान ने पीटा पूनम को पूनम पहुंची थाने लगाई गुहार
आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
बहरियाबाद:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बहरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत भाला बुजुर्ग प्रधान ने पूनम को बेरहमी से पीटा और जमीन पर थूक कर जबरन चटवाया।सूत्रों के हवाले पता चला के प्रधान अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है।वर्तमान प्रधान बृजेश यादव ने बताया कि दूसरे से शादी करने के चक्कर में इसको हम ने मारा पीटा और थूक कर जबरन चटवाया जैसे एक अपराधी को पीटा जाता है वैसे प्रधान ने पूनम को बेरहमी से पीटा पूनम पहुंची थाने न्याय की गुहार लगाई
गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र भाला बुजुर्ग बृजेश यादव प्रधान ने प्रेमियों को तालिबानी सजा देते हुवे मारपीट थूक कर चटाने का वीडियो वायरल हुवा
Commenti