डीएम-एसपी ने!...रिक्त प्रधान पद के हो रहे उप चुनाव का किया स्थलीय निरीक्षण,दिया आवश्यक निर्देश
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद में रिक्त प्रधान पद के हो रहे उप चुनाव का गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने विकास खण्ड के रेवतीपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र नौली ,प्राथमिक विद्यालय नौली प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय नौली द्वितीय एवं विकास खण्ड जमानियॉ में कम्पोजिट विद्यालय अभईपुर जमानिया में हो रहे प्रधान पद के उप चुनाव का जायजा लिया। उन्होने मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी सेवराई, उपजिलाधिकारी जमानियॉ, क्षेत्राधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
Comments