डीएम-एसपी ने केंद्रीय बल व जमानियां थाने की पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त
- alpayuexpress
- Apr 27, 2023
- 1 min read
डीएम-एसपी ने केंद्रीय बल व जमानियां थाने की पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गुरुवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जमानियां नगर क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स (केंद्रीय बल) तथा जमानियां थाने की पुलिस बल के साथ पैदल गस्त/रूट मार्च किया। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आम जनमानस में शांति एवं सुरक्षा की भावना का संचार किया।

पैदल गस्त के दौरान दोनों ने आम जनमानस से चुनाव संबंधी फीडबैक भी लिया तथा उन्हें चुनाव में बढ़चढकर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित भी किया। पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी जमानियां, एसडीएम जमानियां, थानाध्यक्ष जमानियां तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
Comments