top of page
Search
alpayuexpress

डीएम,एसपी ने किया हथियाराम मठ एवं विभिन्न मार्गो का स्थलीय निरीक्षण!... सड़कों की जर्जर अवस्था को दे

डीएम,एसपी ने किया हथियाराम मठ एवं विभिन्न मार्गो का स्थलीय निरीक्षण!... सड़कों की जर्जर अवस्था को देखकर नाराजगी व्यक्त की


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जखनिया:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जखनियां क्षेत्र के हथियाराम मठ एवं विभिन्न मार्गो का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने रायपुर-हरिहर मार्ग एवं बुढानपुर से जखनियां मार्ग के जर्जर अवस्था को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए मार्ग को तत्काल दो दिन के भीतर मरम्मत कराने का निर्देश दिया । उन्होने कार्यदायी संस्था को कार्य में लापरवाही होने पर कार्यवाही हेतु सचेत किया।

तत्पश्चात हथियाराम मठ जाकर वहां की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस अवसर अपर जिलाधिकारी वि रा अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।

3 views0 comments

Comentários


bottom of page