डीएम एसपी ने किया पैदल गस्त और कहा!...मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर चार मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा गाज़ीपुर नगर पालिका क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त/रूट मार्च किया गया। अधिकारियों द्वारा आम जन में शांति एवं सुरक्षा की भावना का संचार किया गया।पैदल गस्त के दौरान उन्होंने आमजन से चुनाव संबंधी फीडबैक भी लिया तथा उन्हें चुनाव में बढ़चढकर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने कस्बे में पड़ने वाले विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया तथा संबंधित को सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पैदल गश्त के दौरान निर्देश दिया गया कि चुनाव में मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Comments