डीएम आर्यका अखौरी ने किया नामांकन स्थल का निरीक्षण
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्णढंग से संपन्न कराये जाने को लेकर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने नामाकंन स्थल का बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में नगर पालिका जमानियॉ में नामांकन स्थल पर पहुचकर नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया एवं नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। कोई भी व्यक्ति नामांकन के समय विरोध उत्पन्न करना है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। राज्य निर्वाचन आयोग के शत प्रतिशत निर्देशों का पालन किया जाय।
Comments