डिप्थीरिया ऑउटब्रेक की रोकथाम अभियान के तहत!...कक्षा 1. 5 एवं कक्षा 10 के विद्यार्थियों का हुआ टीकाकरण
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में सरकार द्वारा चलाये गए डिप्थीरिया ऑउटब्रेक की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान के तहत कक्षा 1. 5 एवं कक्षा 10 के विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। सभी अभिभावकों को एक दिन पहले ही मैसेज के द्वारा यह सूचित कर दिया गया था कि जो अभिभावक अपने बच्चों का टीकाकरण करवाना चाहते हैं वो लिखित में अपनी सहमति भेजें। यह टीकाकरण खाली पेट नहीं होता इसलिए सभी छात्र छात्राओं को टीकाकरण से पहले ही भोजन करवा दिया गया था। इस अभियान में कुल 197 छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की तरफ नर्सिंग अफसर राजेश सिंह की अगुवाई में 15 लोगों की टीम विद्यालय पहुंची जिन्होंने अलग अलग कक्षा वर्ग के छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया। इस टीकाकरण में डीपीटी का कुल 49 डोज़ व डीटी का कुल 148 डोज़ दिया गया।
Comentarios