जमानिया/गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का पत्र ठंडे बस्ते में!...लगा झोलाछाप हॉस्पिटल का मेला, संरक्षक बने रहे सीएससी प्रभारी रवि रंजन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जमानिया में लगा
झोलाछाप हॉस्पिटलों का मेला आपको बताते चलें कि कस्बे में तमाम झोलाछाप हॉस्पिटल होने के बावजूद प्रभारी निरीक्षक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं उन्होंने अपना कमीशन सेट कर रखा है और सुचारू रूप से झोलाछाप हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं जैसे आपको बताते चलें कस्बे में ही जहाँ खुशी हॉस्पिटल जिसके यहां तमाम तरह का ऑपरेशन होता है सीजर, बच्चेदानी ,किडनी, पथरी ,हाइड्रोसील, बवासीर, भगंदर आदि रोगों का ऑपरेशन किया जाता है इनके यहा कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं होता जिनके नाम से इन्होंने रजिस्ट्रेशन ले रखा है प्रभारी रवि रंजन से बात हुई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पत्र लिखकर सीएमओ हरगोविंद सिंह को आदेशित किया था कि जितने भी जनपद में झोलाछाप हॉस्पिटल है उनके ऊपर कार्रवाई करें वही वहीं क्षेत्र प्रभारी जमुनिया के संरक्षण में तमाम हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं और धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है उप जिलाधिकारी जमुनिया भारत भार्गव से बात हुई थी उन्होंने बताया कि जांच कर बिधित कार्रवाई की जाएगी।
Comments