top of page
Search
alpayuexpress

डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के बैनर तले!....विश्व शौचालय दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया

डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के बैनर तले!....विश्व शौचालय दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के बैनर तले चल रहे कार्यक्रम डिटॉल डायरिया नेट जीरो के साथ विश्व शौचालय दिवस का आयोजन सैदपुर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र की महिला लीड गुलाबी दीदी के द्वारा सोमवार को विश्व शौचालय दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया। पूजा प्रिया पांडेय ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस’ मनाने का उद्देश्य लोगों को विश्व स्तर पर स्वच्छता के संकट से निपटने के लिए प्रेरित करता है। खुले में शौच करना मतलब बीमारियों को न्योता देना है। खुले में शौच करने का सबसे अधिक दुष्प्रभाव महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। ऐसे में इन सारी चीजों का बेहद खास ध्यान देना चाहिए। खुले में शौच करने से बीमारी होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

गुलाबी दीदी ने प्रभात भेरी निकाला और जनसभा का आयोजन करते हुए लोगों को संदेश दिया कि खुले में शौच करने से पर्यावरण प्रदूषित होता है और साफ-सफाई में भी बड़ा रोड़ा आता है। इसलिए भारत सरकार और राज्य की सरकारे विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा उन लोगो को मदद करती है। जिन के घर मे शौचालय नही है। विश्व शौचालय दिवस 2022 का अभियान, “अदृश्य को दृश्य बनाना ‘ कहा जाता है। इस अभियान में महिलाओं ने रंगोली का आयोजन स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, प्राथमिक विद्यालय, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर, अंजली कुमारी, लक्षमीना देवी, गीता गौतम आदि उपस्थित रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page