डिजिटल सिग्नेचर के आदेश के विरोध में!..हस्ताक्षर अभियान सहित 23 जुलाई को बीएसए कार्यालय होगा प्रदर्शन
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शासन द्वारा बेसिक शिक्षकों के लिए जारी किए गए डिजिटल सिग्नेचर के आदेश के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने हस्ताक्षर अभियान चलाया और विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि स्कूली शिक्षा के महानिदेशक के आदेश पर शिक्षक उपस्थिति पंजिका सहित 12 रजिस्टरों को डिजिटल कर दिया गया है। जिसके विरोध में प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा पूरे प्रदेश में एक साथ दो दिवसीय हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि 11 व 12 जुलाई को प्रदेश के सभी बीआरसी कार्यालयों पर पहुंचकर प्रत्येक शिक्षकों से इस आदेश के संबध में उनका विचार जाना जाएगा और उनके विचार को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। इसी क्रम में सैदपुर बीआरसी पर भी जिला मंत्री इसरार अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में दो दिवसीय असहमति व हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें विभिन्न विभिन्न न्याय पंचायतों से शिक्षक पहुंचे और डिजिटलाइजेशन के इस आदेश का विरोध किया। कहा कि अगर सरकार हमारी माँगों को पूर्ण किए बिना ऑनलाइन उपस्थिति के इस आदेश को लागू करने का प्रयास करेगी तो पूरे जनपद के शिक्षक आगामी 23 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव करेंगे। इसके बाद सभी शिक्षकों के मोबाइल में एक्स डाउनलोड कराकर 14 जुलाई को ’बायकाट’ अभियान चलाने की अपील की गई। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष कमलेश यादव, पूमाशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र यादव, ब्लाक मंत्री धनंजय यादव, मृत्युंजय, अंजू राय, इन्दुमती पाठक, प्रेरणा, कुमुद श्रीवास्तव, जितेन्द्र सोनकर, सुनील मिश्रा, अनूप चौरसिया, पूनम, प्रमिला, अमरावती आदि रहे।
Comments