डा० सौरभ कुमार राय को!...इंडियन काउंसिल ऑफ फिलोसॉफिकल रिसर्च,न्यू दिल्ली द्वारा पोस्ट डाक्टरोल फेलोशिप के लिए किया गया चयनित
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भांवरकोल ग्राम बीरपुर निवासी डा० सौरभ कुमार राय को इंडियन काउंसिल ऑफ फिलोसॉफिकल रिसर्च,न्यू दिल्ली (आईसीपीआर) के द्वारा दार्शनिक राजा राम वाल्मिकि रामायण के विशेष सन्दर्भ में, विषय पर पोस्ट डाक्टर फेलो (पीडीएफ) प्राप्त हुआ,राष्ट्रीय स्तर की उक्त प्रतियोगिता मे सामान्य वर्ग की कुल 8 सीटो में से इन्होने अपना स्थान बनाया डा० सौरभ राय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से प्रो० सतीश दूबे के निर्देशन में पीडीएफ करेगें, ग़ौरतलब हो कि डा० राय अपनी विद्यावारिधी की उपाधि वाल्मिकी रामायण पर ही प्राप्त किया है, डा० राय से बातचीत के क्रम में इन्होंने बताया कि श्री राम ही कलयुग के आदर्श नायक है इसलिए युवा पीढ़ी को इनके जीवन संदर्भों को जितना विवेचित और प्रकाशित किया जाए उतना ही भारतीय ज्ञान परंपरा में वृद्धि होगी जो की नई शिक्षा नीति का भी उद्देश्य है डा० राय अकादमी जगत में हस्तक्षेप के साथ-साथ राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं आप जनपद से काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्वास्थ्य लाभ के लिए गए ग्रामीण एवं जनपद निवासियों का हर संभव मदद करते हैं एवं उनके समस्याओं में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। सौरभ राय ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय बाबा विश्वनाथ माता अन्नपूर्णा अपने गुरुजनों ,एवं माता-पिता, मित्रों एवं शुभचिंतकों को दिया।
Comments