डाला छठ के महापर्व पर छठ व्रतिय महिलाओं के लिए!...बिरनों ग्राम प्रधान ने लाखों रुपए खर्च करके पोखरे में कराया पक्की सीणीयों का निर्माण
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिरनों ब्लॉक के ग्राम सभा बिरनों का है जहां ग्राम प्रधान ने अपने गांव में लाखों रुपए खर्च कर के डाला छठ के महापर्व पर श्रद्धालुओं की खुशी के लिए अपने मद के अलावा ब्लॉक प्रमुख के मद से कराया पोखरे में पक्की सीणीयों का निर्माण।आपको बता दें कि बिरनों ग्राम सभा में पहले से कच्चे पोखरा का निर्माण हुआ था जिसमें काफी खरपतवार उगे हुए थे और काफी जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ था वही इसकी स्थिति देखते हुए ग्राम सभा के लोगों ने ग्राम प्रधान से कहा कि हमारे ग्राम सभा के अंदर महिलाओं को पर्व मनाने के लिए कोई भी अच्छा सरोवर मौजूद नहीं है इसके लिए महिलाओं को काफी दिक्कतें होती हैं अपने गांव के लोगों की बात सुनकर ग्राम प्रधान लकी गुप्ता एवं प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू गुप्ता ने अपने ग्राम वासियों की खुशी के लिए एक बेहतर सरोवर बनाने का काम शुरू कर दिये लेकिन काम लंबा होने के कारण बजट कम होने लगा तब प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू गुप्ता ने बिरनों ब्लॉक के चर्चित ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह से मिलकर बजट कम होने की बात कही वहीं ग्राम प्रधान की बात सुनकर ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने अपने मद से भी काम कराने के लिए अनुमति दे दिए तब प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू गुप्ता ने सरोवर का काम बहुत बेहतरीन ढंग से कराने में सफल हुए और अपने ग्राम वासियों को एवं डाला छठ व्रती महिलाओं को एक नई सौगात दिया।
Comments