top of page
Search
alpayuexpress

डायट बलिया की टीम ने बिरनो के विद्यालय किया निरीक्षण!..शिक्षा की गुणवत्ता परख कर टीम ने प्रधानाध्याप

डायट बलिया की टीम ने बिरनो के विद्यालय किया निरीक्षण!..शिक्षा की गुणवत्ता परख कर टीम ने प्रधानाध्यापाक के अच्छे कार्यों की प्रशंसा


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश पर डायट बलिया की टीम ने शिक्षा क्षेत्र बिरनो के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,बीआरसी और परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।सर्व प्रथम टीम कंपोजिट विद्यालय लहुरापुर पहुंची जहा आपरेशन कायाकल्प ,शिक्षक प्रशिक्षण और विद्यालय के छात्र छात्राओं की शिक्षा गुणवत्ता को परखा।इसके बाद टीम बिरनो बीआरसी पहुंची।टीम ने यहा पत्रावलियों का गहनता से निरीक्षण किया।इसके बाद टीम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंची।विद्यालय में साफ सफाई न होने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को साफ सफाई और पाठ्य योजना के अनुसार पढ़ाई कराने का निर्देश दिया।इसके बाद टीम ने पूर्वमाध्यमिक विद्यालय बिरनो का निरीक्षण किया यहां शिक्षा की गुणवत्ता परख कर टीम ने विद्यालय के प्रधानाध्यापाक रामजी विश्वकर्मा के विद्यालय में अच्छे कार्यों की प्रशंसा की ।टीम में डायट बलिया के प्रवक्ता डा0अविनाश कुमार सिंह,अनुराग यादव के साथ खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश दुबे आदि थे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page