डर के मारे अब भी वापिस नहीं लौटे गांव के युवा!....नेवादा दुर्गविजय राय गांव में बवाल के 15 दिन बाद भी गांव में नहीं लौट सकी है रौनक
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
⭕पुलिस का कहना है कि जो लोग मनबढ़ हैं, सिर्फ वही घर वापिस नहीं आ रहे हैं।
जखनियां। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद थानाक्षेत्र के नेवादा दुर्ग विजय राय गांव में ससुर और बहू के बीच बीते दिनों हुए विवाद के चलते पूरे गांव में हुए बवाल के बीतने के 15वें दिन भी गांव में पूरी रौनक वापस नहीं लौट सकी है। 15 दिनों बाद भी गांव के कुछ ही लोगों ने गांव में वापसी की है। आज भी गांव के अधिकांश युवा पुलिस के भय से घर वापस नहीं आ रहे हैं। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव में मौजूद या वापिस आ चुके लोग भी डर के मारे अपनी जुबान खोलने को तैयार नहीं हैं। इस घटना के चलते लोगों की गेहूं की मड़ाई के साथ ही खेती का काम प्रभावित है। गांव में अब शांति है, जिसके चलते पीएसी के जवानों को वापस बुला लिया गया है। हालांकि ऐहतियात के तौर पर शादियाबाद थाने के पुलिसकर्मियों को गांव में तैनात किया गया है। ग्राम प्रधान कमलेश ने बताया कि धीरे-धीरे गांव में वापसी लोग कर रहे हैं, लेकिन डरे हुए हैं। वहीं थानाध्यक्ष महेश पाल ने बताया कि घटना में शामिल 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जो लोग मनबढ़ हैं, सिर्फ वही घर वापिस नहीं आ रहे हैं। अन्य किसी को भी परेशान नहीं किया जा रहा है।
Comments