top of page
Search
alpayuexpress

ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा!...स्कूली वाहन गड्ढे में फंसने के बाद,घायल होने से बाल-बाल बचे दर्जनों

ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा!...स्कूली वाहन गड्ढे में फंसने के बाद,घायल होने से बाल-बाल बचे दर्जनों स्कूली बच्चे


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


दुल्लहपुर गाजीपुर । खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शासन के निर्देश पर गांव में विकास की लहर दौड़ने की योजना में लापरवाही के वजह से आम जनजीवन पर पड़ रहा असर। मालूम हो की कुछ दिन पहले सड़क के किनारे गड्ढे खोदकर हर गांव को ब्रॉडबैंड से जोड़ने के लिए सड़क के किनारे गड्ढे खोदकर तार बिछाने का कार्य तो किया गया लेकिन गड्ढे को सही से पाटा नहीं गया तथा बाद में जल निगम के पाइप बिछाने का कार्य करने के लिए गड्ढे खोदे गए लेकिन गड्ढे को सही से पाटा नहीं गया ।जिसका नतीजा रहा की आज दो जगह स्कूली वाहन गड्ढे में फंसने से बाल बाल दर्जनों बच्चे बचे ।कहीं ना कहीं ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। अभी दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में मां पार्वती चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल देवा का मैजिक गड्ढे में ही पलटने से बाल बाल बच्चे बच गए।तत्काल चालक ने बच्चों को मैजिक वाहन से बाहर निकाल और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला जा सकता। इसी तरह तिरछी गांव के पास जखनिया से अमारी जाने वाली मार्ग पर भी निजी स्कूल की बस नहर में पलटने से बाल बाल बचे।

1 view0 comments

Comentarios


bottom of page