top of page
Search
alpayuexpress

ठेका भांग का बिक्री हो रही गांजे की!..सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम बिक रहा गांजा, मौत बांट रहे नशे

ठेका भांग का बिक्री हो रही गांजे की!..सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम बिक रहा गांजा, मौत बांट रहे नशे के सौदागर


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर जिले के युवा पीढ़ी को नशे के सौदागरो से बचाने के लिए हुई एक मुहिम की पहल


ग़ाज़ीपुर:-अधिकतर गाजीपुर जिले में नशे के चक्कर में युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा अपराधियों और अपराध करने वालों पर शिकंजा कसेती नजर आ रही हैं वही भांग के दुकानदार गांजे की तस्करी खुलेआम कर रहे हैं अपकारी अधिकारी देवेंद्र जैन को दिखाई नहीं दे रहा है वह आने वाले भविष्य युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के चक्कर में लगे हुए हैं स्थित सरकारी भांग की दुकान के आड़ में खुलेआम गांजे की बिक्री की जा रही है, जिसकी गिरफ्त में आ कर युवा तेजी से नशे के आदी होते जा रहे हैं व लगातार अपराध को अंजाम दे रहे हैं,

नियमानुसार गांजा मादक पदार्थों में आता है और इसकी बिक्री नहीं की जा सकती है लेकिन इसकी बिक्री जखनिया, दुलाहपुर,सिरगीथा, नंदगंज, रामपुर ,पहतिया,शादियाबाद भड्सर, हँसराजपुर में प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम की जा रही है,

हो भी क्यों ना जब नशे के कारोबार की सरपरस्ती खुद अपकारी बिभाग के मुखिया देवेंद्र जैन करने लगे तो इसका बढ़ना भला कैसे रोका जा सकता है। सूत्रों पर गौर करें तो ठेकेदारों द्वारा छोटी छोटी पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेची जाती है ताकि पकड़े जाने का कोई खतरा ना रहे, यही नहीं नाबालिक बच्चों को भी खुलेआम गांजे की बिक्री उनकी सहूलियत के अनुसार की जाती है, इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र जैन से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि भांग की दुकान में गांजे की बिक्री बिल्कुल अवैध है अगर ऐसा है तो जांच कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

5 views0 comments

Comments


bottom of page