गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
ठण्ड लगने की वजह से!....लावारिस अज्ञात युवक की उपचार के दौरान हुई मौत
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना कोतवाली के अंतर्गत एक अज्ञात युवक उम्र लगभग 30 वर्ष को ठण्ड लगने की वजह से हालत गम्भीर होने पर कोतवाली पुलिस के सहयोग से समाजसेवी कुवंर विरेन्द्र सिंह के द्वारा सदर अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर को दिखाकर दवा, सुई, कराकर वार्ड में भर्ती कराकर परिजनों का पता लगाया जा रहा था अस्पताल मे भर्ती अज्ञात युवक जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई तो थाना कोतवाली पुलिस को सूचना देकर अज्ञात लाश का हम सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग से मेमो बनवाकर लाश को समाजसेवी ने जिलाधिकारी के आदेश संख्या-15/JA/2022 व पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्साधिकारी के लिखित आदेशानुसार पर मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में पढ़ाई हेतु लाश को कॉलेज के फ्रीजर में रखवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही थी।जिनकी शिनाख्त नहीं होने पर एवं 72 घण्टे होने के उपरांत लाश का मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ0 नीरज कुमार से लिखा पढ़ी कराकर हेड कांस्टेबल श्री सी.सी चन्देल जी एवं कांस्टेबल श्री उमेश यादव जी को सौप दिया गया है।
コメント