ठग कंपनियों द्वारा ठगी के शिकार सैकड़ों लोगों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर से है जहां आज विभिन्न ठग कंपनियों द्वारा ठगी के शिकार सैकड़ों लोगों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया जिसमें बड़ी संख्या में महिलायें भी शामिल रहीं।लोगों का आरोप है कि मोदी सरकार ने ठगी के शिकार हुए लोगों का पैसा वापस दिलाने और ऐसी कंपनियों पर लगाम लगाने के लिये अनियमित जमा योजनायें पाबंदी कानून 2019(Buds Ekt) को लागू किया है पर अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ठगी के शिकार लोगों को न तो उनका पैसा वापस मिल रहा है न ही ऐसी कंपनियों पर लगाम लग पा रहा है।गाजीपुर में भी ऐसी ठगी के लाखों लोग शिकार हैं पर जनपद में बड्स एक्ट लागू होने के बाद भी जनपद में अधिकारियों ने अभी तक लोगों का पैसा वापस दिलाने के लिये कोई कदम नहीं उठाया है।सक्षम अधिकारियों ने अपने कार्यालय पर पट्टिका तक नहीं लगायी है।पीड़ितों ने मांग किया की जल्द से जल्द जनपद में सक्षम अधिकारी ठगी के शिकार हुए लोगों का पैसा वापस दिलाने के लिये उचित कदम उठायें।सीआरओ को पीड़ितों ने पत्रक सौंपा और कार्रवाई की मांग की।
Kommentare