ठगी,धमकी सहित कई अपराधी मामलों में सामिल!...अभियुक्त को पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने थाने पर पंजीकृत ठगी व धमकी सहित अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमें से सम्बन्धित वांछित/शातिर अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी के निर्देशन में रविवार को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना पर पंजीकृत मुकदमें के वांछित अभियुक्त कन्हैया गुप्ता पुत्र सर्वचन्द गुप्ता निवासी ग्राम इचौली थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को सुबह समय करीब 08.25 बजे गिरफ्तार कर लिया। उसे पर चार पराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान कर दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दया राम मौर्या, कृष्ण प्रताप सिंह व गुरु दयाल यादव, मुख्य आरक्षी गुलाब मौर्या, आरक्षी अभि , प्रदीप कुमार, विशाल सिंह, सुनील कुमार, अरविन्द कुमार सिंह व महिला आरक्षी प्रतीक्षा सिंह व सीमा ओझा थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर शामिल रहीं।
Comments