ठंडी का मौसम जाते ही आने वाले दिनों में खूब सताएगी गर्मी!..फरवरी में तापमान 30 डिग्री के हुआ पार

अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आने वाले दिनों में गर्मी खूब सताएगी। इसका अहसास मौसम अभी से कराने लगा है। अभी फरवरी का महीना समाप्त भी नहीं हुआ और जिले का अधिकतम तापमान बीते कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। पीजी कालेज के कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा के मुताबिक आगामी दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हल्के बादल छाए रहने की सम्भावना है। बारिस की सम्भावना नहीं है। अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है तथा पश्चमी हवा औसत 09 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है। कहा की मौसम शुष्क रहने की सम्भावना को देखते हुए किसान सरसों की तैयार फसलों की कटाई, झडाई एवं सुखाने का कार्य करे। बढ़ती गर्मी से सबसे अधिक नुकसान गेहूं की फसलों को होने की आशंका जताई जा रही है। इस देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा गेंहू की फसल में नमी बनाए रखने के लिए हल्के पानी से सिंचाई करते रहने की सलाह दी जा रही है। तापमान में इजाफा होते हिबपिछले कुछ महीनों से बंद पंखों ने रफ्तार पकड़ ली है। लोग गर्मी दूर करने के लिए बिजली के पंखे चलाना शुरु कर दिए हैं। लोगों को तीखी धूप थोड़ी ही देर में परेशान करने लगी है।
Comments