ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर से बाइक सवार बैंक कर्मचारी की हुई दर्दनाक मौत
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नंदगंज थाना क्षेत्र के अतरसुआ गांव के पास सोमवार की देर रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार बैंक अकाउंटेंट की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख-पुकार मच गई। शहर कोतवाली के रजदेपुर देहाती रौजा निवासी सुजीत कुमार यादव (38) वाराणसी में मकान के चल रहे निर्माण को देखने के लिए बाइक से गए थे। वहां से देर शाम घर वापस लौट रहे थे। अतरसुआ गांव के पास गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने टक्कर मार दी। आवाज सुनकर जब- तक आस-पास के लोग घटना स्थल पहुंचते चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। परिवार के लोग शव देखकर रोने- बिलखने लगे। पुलिस ने देर रात शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया। दूसरे दिन थाना पहुंचकर परिजनों ने कागजी कार्रवाई पूर्ण किया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक फत्तेहपुर अटवा मोड़ स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक में एकाउंटेंट के पद पर तैनात थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Commentaires