top of page
Search
  • alpayuexpress

ट्रैक्टर का हुआ ब्रेक फेल!...दुकान में घुसी तेज रफ्तार ट्रैक्टर, लाखों के ग्रेनाइट पत्थर व मार्बल टू

ट्रैक्टर का हुआ ब्रेक फेल!...दुकान में घुसी तेज रफ्तार ट्रैक्टर, लाखों के ग्रेनाइट पत्थर व मार्बल टूटे


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भीमापार बाजार में तेज रफ्तार ट्रैक्टर रविवार की दोपहर में बेकाबू होकर एक दुकान के बाहर लगे करकट और दीवार को तोड़ते हुए अन्दर जा घुसी। घटना के चलते दुकान के बाहर रखे करीब दो लाख रुपये के ग्रेनाइट पत्थर और मार्बल टूट गए। साथ ही दुकान को भी नुकसान पहुंचा। संयोग अच्छा था कि दुकान का मालिक बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर होने की तेज आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदारों तथा राहगीरों में अफरातफरी मच गई। मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। बता दें कि आये दिन तरह के हादसे होते हैं। पहले भी ट्रैक्टरों की वजह से हादसे हो चुके हैं। ट्रैक्टर को चलाने के दौरान चालक बेहद लापरवाही करते हैं, सड़कों पर हवा की रफ्तार से ये वाहन दौड़ाते हैं।

1 view0 comments

Comments


bottom of page