ट्रेलर वाहन और 112 नंबर पुलिस जीप की आमने सामने भिड़ंत!...में तीन पुलिसकर्मी हुवे घायल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मरदह थाना क्षेत्र के कैथवली के पास बीते सोमवार की रात्रि में 12:30 बजे के लगभग वाराणसी -गोरखपुर फोर लेन मार्ग पर ट्रेलर वाहन और 112 नंबर पुलिस जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई । हादसे में टेलर ट्रक की टक्कर में हाइवे पर लगी रेलिग तोड़ते हुए सड़क पर खड़ी 112 नम्बर जीप सर्विस रोड पर जाकर पलट गयी। 112 पुलिस जीप चालक अरिनाश चन्द्र कुशवाहा , पुलिसकर्मी विजय प्रताप सिंह,सुनील कुमार घायल हो गए ।
तीनो घायलों का उपचार स्थानीय चिकित्सक के यहां कराया गया। गम्भीर रूप से घायल सुनील कुमार को उपचार हेतु मऊ स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे मरदह थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए भेजने के साथ ही ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है ।
Comments