ट्रेलर की टक्कर से!...सड़क दुर्घटना में दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत,सूचना मिलने ही परिजनों में मचा कोहराम
![](https://static.wixstatic.com/media/974b95_ba58e9d25b9f468ea5aef9e624758844~mv2.png/v1/fill/w_980,h_535,al_c,q_90,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/974b95_ba58e9d25b9f468ea5aef9e624758844~mv2.png)
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर के वार्ड दो निवासी दो युवकों की मेहनाजपुर थानाक्षेत्र के मऊ परासिन गांव में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। मारे गए दोनों युवक आपस में दोस्त थे और अगल-बगल के निवासी थे। उनमें से एक युवक की शादी तय थी और वह निमंत्रण देने के लिए दोस्त के साथ मेहनाजपुर स्थित अपनी बुआ के घर पर जा रहा था, तभी अचानक हादसा हो गया। घटना में एक स्थानीय व्यक्ति भी घायल हो गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल है। सैदपुर के वार्ड दो निवासी 20 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र रंजीश राम दो भाई वह एक बहन में सबसे छोटा था और वो लोहे के पिलर के लिए रिंग बनाकर परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं उसका दोस्त 25 वर्षीय भोला कुमार पुत्र फूलचंद राम दो भाई व तीन बहनों में बीच का था और वो मुंबई में सेंटरिंग का काम करता था। उसकी शादी तय थी और सोमवार को सुबह में ही उसका बरक्षा कार्यक्रम हुआ था। जिसके लिए होने वाले ससुराल से लोग आए थे और तमाम रिश्तेदार भी शामिल होने आए थे। बरक्षा कार्यक्रम पूरा होने के बाद भोला व जितेंद्र सोमवार की शाम को शादी का निमंत्रण देने के लिए बाइक से मेहनाजपुर स्थित अपनी बुआ के घर जा रहे थे, इस बीच मेहनाजपुर के मऊ परासिन में एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और उसने बाइक व एक साइकिल को रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार जितेंद्र और भोला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और वहीं का निवासी साइकिल सवार मिठाई राजभर 60 गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के शवों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी। इसके पश्चात शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद भोला के शहनाई गूंजने वाले घर में मातम पसर गया, वहीं जितेंद्र के परिजनों में भी हाहाकार मच गया। जितेंद्र भी अब तक अविवाहित था। घटना के बाद मृतकों के घर पर भारी संख्या में लोग जुट गए। पूरे गांव में मातम की स्थिति बन गई थी। मृतक जितेंद्र की मां जीविता देवी वह भोला की मां चंद्रावती देवी समेत सभी परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं मेहनाजपुर निवासिनी भोला की बुआ भी रोती बिलखती हुईं मौके पर पहुंची और दहाड़े मारने लगीं कि उन्हें ही निमंत्रण देने के लिए दोनों आ रहे थे और हादसा हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद भोला के होने वाले ससुराल मलिकपुर में भी कोहराम मच गया।
Comentários