ट्रेन हादसे का शिकार किशोरी ने लगाया चौंकाने वाला आरोप!..ट्रेन के सामने गांव के युवक ने दिया था धक्क
- alpayuexpress
- Sep 29, 2023
- 1 min read
ट्रेन हादसे का शिकार किशोरी ने लगाया चौंकाने वाला आरोप!..ट्रेन के सामने गांव के युवक ने दिया था धक्का

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर में रेलवे क्रासिंग के आगे ट्रेन से एक किशोरी के पैर कटने के मामले में एक नाटकीय मोड़ आया है। जिसमें अब किशोरी ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है। जिसके बाद थाने में भी शिकायत की गई है। सैदपुर के होलीपुर निवासिनी सुमन यादव के पैर ट्रेन से कट गए थे। वाराणसी रेफर किये जाने के बाद उसने अपने गांव निवासी आरोपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो सामान लेने एक दुकान पर गयी थी। उसके ही गांव का निवासी आरोपी उसे अपने घर ले गया, उसके घर कोई नहीं था तो उसने कमरा बन्द करके उसे मारापीटा। जिस पर किशोरी ने कहा कि वो उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवाएगी। आरोपी ने कहा कि चलो मैं खुद तुम्हे बाइक से ले चलता हूं। जिसके बाद वो उसकी बाइक से आई तो यहां रेलवे क्रासिंग के आगे उसने उसे एक ट्रेन के सामने धक्का दे दिया। जिसके चलते उसके पैर कट गए। उसका इलाज वाराणसी में चल रहा है।
Comments