ट्रेन से कटकर युवक ने कर ली आत्महत्या!...पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। थानाक्षेत्र के भितरी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घंटां बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बीराचक गांव निवासी 18 वर्षीय बाली कुमार पुत्र रामजी किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज हो गया। इसके बाद उसने रेलवे स्टेशन के पास जाकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। उधर से गुजरे समाजसेवी विशाल सिंह राजपूत आदि ने शव देखा तो शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस व जीआरपी दोनों टीमें पहुंची। इसके बाद सम्बंधित ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक 3 भाइयों में बीच का था। घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए को काम करके सहयोग किया करता था।
Comments