top of page
Search
  • alpayuexpress

ट्रेन की पटरी पर छात्रा ने की आत्महत्या!...स्कूल बैग से मिले आधार कार्ड से हुई शिनाख्त,पुलिस ने शव क

ट्रेन की पटरी पर छात्रा ने की आत्महत्या!...स्कूल बैग से मिले आधार कार्ड से हुई शिनाख्त,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर युवक से सरेराह विवाद करने के बाद आक्रोशित छात्रा ने नगर के रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन की पटरी पर सिर रखकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके पास स्कूल बैग से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त रसूलपुर पचरासी निवासिनी 19 वर्षीय इशिता कुमारी पुत्री विजयी के रूप में हुई। बैग में से एक बिस्कुट का पैकेट, दो कॉपियां व आधार कार्ड मिला। इशिता ने पहले सादात रोड पर किसी बाइक सवार लड़के के साथ झगड़ा किया, इसके बाद वो वहां से आक्रोशित होकर आयी और ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। लड़के के साथ झगड़े का वीडियो वायरल हो गया है। रसूलपुर पचरासी निवासिनी इशिता सादात रोड पर आई। वहां वो कंप्यूटर सीखती थी। इस बीच वहां पर एक लड़का बाइक से आया। उसने हेलमेट लगाया था। वहां इशिता के साथ उसका जमकर विवाद हुआ। किसी बात पर इशिता बेहद नाराज थी और वो लड़के से लड़कर हाथ छुड़ा रही थी और लड़का उसे पकड़कर समझाने के साथ ही बाइक पर बिठा रहा था। एक वीडियो में वो बाइक पर बैठी हुई भी दिख रही है। इसके बाद वो वहां से निकली और पटरियों पर जाकर सिर रख दिया। जिसके बाद ट्रेन उसे दो हिस्सों में बांटते हुए निकल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि घटना के कुछ ही देर पूर्व छात्रा को उसी लड़के के साथ सिंचाई कॉलोनी परिसर में देखा गया था। वहां भीड़ जुटने पर लड़का उसे छोड़कर भाग गया था। इसके बाद जब सादात रोड पर लड़की लड़के से मिली तो उससे ये कहते हुए लड़ने लगी कि वो उसे छोड़कर क्यों भाग गया था। वहां लड़ाई हुई तो वहां से वो आत्महत्या करने चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बीएससी की छात्रा मृतका के पिता दिल्ली में काम करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। मां सहित भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

3 views0 comments

留言


bottom of page