top of page
Search
alpayuexpress

ट्रेन की किलाबंदी कर चलाया संघन चेकिंग अभियान!...साथ ही बिना टिकट 60 यात्री पकड़े,जुर्माना के बाद छो

ट्रेन की किलाबंदी कर चलाया संघन चेकिंग अभियान!...साथ ही बिना टिकट 60 यात्री पकड़े,जुर्माना के बाद छोड़ें


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- वाराणसी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार के नेतृत्व में आज 02 नवम्बर, 2023 को बनारस स्टेशन को आधार बनाकर पर बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 05138 प्रयागराज-मऊ अनारक्षित एक्सप्रेस,12581 नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस,05173 बनारस – प्रयागराज रामबाग अनारक्षित एक्सप्रेस,05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग सहित विभिन्न गाड़ियों में किलाबन्दी कर सघन टिकट चेकिंग की गई है।

इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार के साथ 10 टिकट जाँच कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल के आठ जवानों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों समेत कुल 60 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे रेल राजस्व के रूप में रु 11800 (ग्यारह हजार आठ सौ रूपये) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया । इस टिकट जाँच अभियान में कुल 45 यात्रियों को जुर्माना नहीं चुकाने पर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष ट्रायल हेतु प्रस्तुत किया गया और जुर्माना अदा करने के पश्चात छोड़ा गया ।

उक्त बस रेड अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी । वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें ।

6 views0 comments

Comments


bottom of page