top of page
Search
alpayuexpress

ट्राफी जीतकर अपनी मेधा व प्रतिभा का परचम लहराया!...अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव के विजेताओं को किया गय

जमानिया/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


ट्राफी जीतकर अपनी मेधा व प्रतिभा का परचम लहराया!...अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव के विजेताओं को किया गया सम्मानित


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहा पर सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम् (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ द्वारा आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022 में देश-विदेश के कुल 59 विद्यालयों नेे प्रतिभाग किया। जिसमें ज्ञान-विज्ञान एवं तकनीकी तथा वैश्विक पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित कुल 5 प्रतियोगिताएँ थी। जिसमें 2 प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल व 1 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतते हुए, सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानियाँ, गाजीपुर ने अंतर्राष्ट्रीय ओवर ऑल चैम्पियनशिप की ट्राफी जीतकर अपनी मेधा व प्रतिभा का परचम लहराया था।

ज्ञातव्य हो कि यह प्रतियोगिता, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम् (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ में 3 दिसम्बर से 7 दिसम्बर 2022 तक आयोजित की गई थी। 5जी‘अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022 का ओवर ऑल चैम्पियन टीम को सम्मानित करने हेतु, स्थानीय सनशाइन पब्लिक स्कूल, जमानियाँ, गाजीपुर के सभागार में ‘सम्मान समारोह’ आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक जमानियाँ ओमप्रकाश सिंह ने विजेता टीम के सदस्यों प्राची मौर्या, तनिश्का सिंह, आकृति मौर्या, सृजन सिंह व लक्ष्य सिंह को मेडल व स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। विजेता टीम के साथ-2 शिक्षक जयप्रकाष सिंह, पूनम सिंह, जितेन्द्र कुमार, इन्द्रजीत कुमार, मशीर रजा, बलवन्त सिंह, महेष्वर नाथ सिंह, आशुतोश सिंह को विजेता टीम का सहयोग करने के लिए पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन और प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है। जिसे इस विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह, विद्यालय प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह व विद्यालय के समस्त शिक्षकगण मिलकर बखूबी कर रहे हैं। इसी कारण से ऐसी उपलब्धि हासिल हो रही है। आने वाले वर्षो में, विद्यालय और प्रगति करें। अपनी क्षमता और ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग कर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का सपना साकार करते रहे, ऐसी शुभकामना देते हुए छात्र/छात्राओं को अपने हृदय की धड़कन बताया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व अन्य अतिथिगण भी उपस्थित थे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page