top of page
Search
alpayuexpress

टी• बी• मुक्त भारत अभियान के तहत!..सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर में कार्यक्रम कर 15 मरीजों की हुई जांच

टी• बी• मुक्त भारत अभियान के तहत!..सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर में कार्यक्रम कर 15 मरीजों की हुई जांच


अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर


अगस्त शुक्रवार 16-8-2024

गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना 2025 तक हमारा देश को TB से मुक्त भारत बनेगा का है। उसी के तहत चलाया गया इस अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर में लोगों को एकत्रित करके छय रोग के विषय में कार्यक्रम करके लगभग 15 मरीजों की जांच हुई,उसे के उपरांत दो नये मरीज पाज़ीटिव मिले ,उन्हें बीपीएम सोनल श्रीवास्तव द्वारा गोद लिया गया है।और उन्हें आज कार्ड दवा सोयाबीन इसी के साथ साथ उन्हें कैसे रहना है परिवार को भी बताया गया उनके देख भाल दिनचर्या और उनकी दवा सारिणी एवं एक दिन की भी दवा मिस न हो दवा समाप्त होने से दो दिन पहले ही दवा ले ले ताकि मतीज की दवा मे एक दिन की भी गैपिंग न हो और मरीज वापस से अपने नॉर्मल जीवन को जीना सुरु कर दे । इस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम प्रबंधक सोनल श्रीवास्तव समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पंकज सिंह और यलिटी प्रभात मौर्य आदि लोगों उपस्थित रहे

16 views0 comments

Comments


bottom of page