टाटा सफारी कार खड़ी ट्रक में जा घुसी!...सड़क हादसे में अधिवक्ता समेत तीन लोग जख्मी,एक युवक की हुई मौत
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर वाराणसी-गाज़ीपुर फोरलेन हाईवे पर एक हादसे के तहत टाटा सफारी कार खड़ी ट्रक में जा घुसी। हादसे में अधिवक्ता और उसके परिवार के 2 सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि कार सवार एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। घटना नन्दगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी बाईपास के पास की है। नेशनल हाईवे पर वाराणसी से गाजीपुर आ रही एक टाटा सफारी सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक महिला और सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने कार से सभी घायलों को निकालकर इलाज के भेजा। घायलों की हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात सत्येंद्र पांडेय, अपनी पत्नी रीता पांडेय, पुत्र विशाल पांडेय (अधिवक्ता) तथा चंदन कुमार सिंह के साथ टाटा सफारी से वाराणसी से गाज़ीपुर शहर स्थित मार्कण्डेय धाम कॉलोनी गौसाबाद लौट रहे थे। तभी सहेड़ी बाईपास के पास गाय को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे बेतरतीब खड़े ट्रक में टाटा सफारी जा घुसी। हादसे में सुलेमापुर, पृथ्वीपुर मरदह के मूल निवासी चंदन की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से जख्मी महिला सहित तीन अन्य लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। मृतक का एक पुत्र निखिल (7) व एक पुत्री सिया (3) हैं। पत्नी प्रतिभा सिंह का रो रोकर बुरा हाल है।
Comentários