झोलाछाप हॉस्पिटल के डॉक्टर ने ली माँ और बच्चा की जान!... ऑपरेशन से डिलीवरी करवाने के दौरान हुई मौत

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर के जखनियां भुडकुडा थाने के ठीक सामने विजय हॉस्पिटल का बताया जा रहा है जहां सीमा देवी का डिलीवरी के दौरान बच्चा पैदा होने वाला था वही डिलीवरी ऑपरेशन के दौरान विजय हॉस्पिटल पर बच्चे और मां सीमा देवी की मौत हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया और उनके परिजन व गांव के लोगो ने भुडकुंडा थाने का घेराव किया कई थानों की फोर्स मौजूद कई घंटों बाद क्षेत्राधिकारी भुडकुंडा ने जाकर मामले किसी तरह शांत कराया और मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तारी का भी आदेश दिया, जो कि सुसंगत धारा जैसे 304,166B ,आखिर कब तक झोलाछाप हॉस्पिटलों का यह खेल गाजीपुर जनपद में चलता रहेगा और कब तक स्वास्थ्य विभाग शांत और चुप्पी साधे रहेगा।
Comments