top of page
Search
alpayuexpress

झोलाछाप हॉस्पिटलों की लगी भरमार!...सिटी हॉस्पिटल कर रहा हस्पिटलो की अगवानी, ऑपरेशन के दौरान हुई मौत

झोलाछाप हॉस्पिटलों की लगी भरमार!...सिटी हॉस्पिटल कर रहा हस्पिटलो की अगवानी, ऑपरेशन के दौरान हुई मौत तो जिम्मेदार कौन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जमानिया क्षेत्र में लगातार झोलाछाप हॉस्पिटल देर है बड़ी घटनाओं को अंजाम जैसे डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत तो ऑपरेशन के दौरान कभी बच्चे की मौत तो कभी जच्चा की मौत फिर भी धड़ल्ले से चल रहा है झोलाछाप हॉस्पिटल आपको बताते चलेगी की नहीं है रजिस्ट्रेशन नहीं मौके पर कोई डॉक्टर उपलब्ध फिर भी धड़ल्ले से चल रहा है जमनिया कस्बे में सिटी हॉस्पिटल जिसके प्रबंधक है कन्हैया यादव से बात हुई तो उन्हों ने बताया कि हमारे यहां कई डॉक्टर आते हैं और हमारे क्या-क्या सुविधाएं तो उन्होंने बताया कि नरमल्ली सर्जरी की व्यवस्था उपलब्ध है जैसे कटा, पीटा,हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया जाता है मगर उन्होंने तमाम डॉक्टरों की लिस्ट लगा रखी हैं मगर मौके पर कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं और उन्हीं के स्टाफ का कहना है कि हॉस्पिटल में सारी सुविधाएं उपलब्ध और हर तरह के ऑपरेशन होते हैं जैसे बच्चेदानी, पित्त की थैली ,सीजर से बच्चा पैदा करना तमाम बड़े ऑपरेशन इस हॉस्पिटल पर होते हैं वही स्वास्थ विभाग के मुखिया की नजर इन हॉस्पिटल पर नहीं जति कैयो और सूत्रों के हवाले पता चला कि जो जमनिया के सीएससी प्रभारी उन्हीं के सानिध्य में जमानिया में सिटी हॉस्पिटल संचालित किया जाता है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page