top of page
Search
alpayuexpress

झोपड़ी में लगी आग,गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ खाक।

झोपड़ी में लगी आग,गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ खाक।


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


करंडा:- खबर, गाजीपुर जनपद के करंडा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सलारपुर ग्राम सभा से है,जहा एक झोपड़ी और उसमे रखा हुआ गृहस्थी का सारा सामान आग लगने की वजह से जलकर नष्ट हो गया।

अक्सर ये देखा जाता है की गर्मी की शुरुवात होते ही प्रदेश के अलग_अलग स्थानों से अगलगी की घटनाएं सामने आने लगती हैं। कुछ ऐसी ही अप्रत्यासित घटना गाजीपुर जनपद के करंडा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सलारपुर की है।

जहा सलारपुर निवासी विंध्याचल यादव की झोपड़ी में आग लग गई जिससे, उसमे रखा हुआ गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया जिसमे परिवार के कपड़े ,1 क्विंटल सरसो,50 किलो बाजरा,अभी तक आग के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है अब ये देखना महत्वपूर्ण होगा की राजस्व विभाग गरीब परिवार की क्षतिपूर्ति कैसे करता है।

1 view0 comments

Comentários


bottom of page